आपके संकट के समय हम आपकी सहायता के लिए मौजूद रहेंगे.

90 मिनट में क्लेम स्वीकार होने की गांरटी.

200K

अब तक स्वीकार किए गए क्लेम

440K

इन-फोर्स पॉलिसी

300K

क्लेम का अनुरोध प्राप्त हुआ

*
" " name="">

क्लेम को ट्रैक करें

आगामी क्लेम के लिए हमें पहले से सूचित करें, ताकि हम आपकी क्लेम प्रक्रिया को तेज़ कर सकें.

क्लेम प्रोसेसिंग के तहत हमें सूचित करने के बाद अगले आवश्यक चरणों का पालन करें. क्लेम प्रोसेसिंग से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें.

क्लेम को ट्रैक करें

अपने रीइम्बर्समेंट क्लेम की तेज़ प्रोसेसिंग के लिए अपने क्लेम डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन सबमिट करें.

चरण 1: अपनी पसंद के हॉस्पिटल में इलाज कराएं

चरण 2: हॉस्पिटल के इलाज की लागत का भुगतान करें

चरण 3: बिल और संबंधित डॉक्यूमेंट्स प्राप्त करें

चरण 4: फॉर्म भरकर और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके अपनी पॉलिसी के लिए ऑनलाइन क्लेम दर्ज करें

चरण 5: दर्ज किया गया क्लेम प्रोसेस किया जाएगा और स्वीकृत राशि सीधे आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी

क्लेम को ट्रैक करें

अपने दर्ज किए गए क्लेम के लिए बचे हुए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

अगर आपके द्वारा दर्ज किए गए क्लेम के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स बाकी रह गए हैं/ छूट गए हैं, तो आप यहां से अपलोड कर सकते हैं.

क्लेम को ट्रैक करें

अपने सभी कैशलेस/रीइम्बर्समेंट/HMB क्लेम के लिए स्टेटस ट्रैक करें.

आप इनके साथ अपने क्लेम को ट्रैक कर सकते हैं

1: मोबाइल नंबर

2: क्लेम ID

3: पॉलिसी नंबर

4: क्लेम रेफरेंस नंबर.

क्षमा करें!

हमें दर्ज किए गए पॉलिसी नंबर और जन्मतिथि के संबंध में कोई क्लेम नहीं मिला. कृपया सही पॉलिसी नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और 'सबमिट करें' पर क्लिक करें, या हमारे कॉल सेंटर नंबर पर कॉल करें: 1800-102-4462